Search
Close this search box.

NSE Case: एनएसई के पूर्व सीईओ रवि नारायण को ईडी ने किया गिरफ्तार, धनशोधन मामले में हुई कार्रवाई

Share:

रवि नारायण

प्रवर्तन निदेशालय (Enforment Directorate) ने धनशोधन के एक मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पूर्व प्रबंध निदशेक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रवि नारायण को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि संघीय जांच एजेंसी ‘को-लोकेशन घोटाला’ मामले और कर्मचारियों के फोन अवैध तरीके से टैप करने के आरोपों से जुड़े दो आपराधिक मामलों के तहत नारायण की भूमिका की जांच कर रही है। समझा जाता है कि नारायण को फोन टैप करने के मामले में धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था।

ईडी ने इससे पहले एनएसई की एक अन्य पूर्व एमडी एवं सीईओ चित्रा रामकृष्ण को कथित रूप से फोन टैप करने के मामले में गिरफ्तार किया था, जबकि मामले की समानांतर जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें ‘को-लोकेशन’ मामले में गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित अवैध फोन टैपिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को भी गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news