चेक गणराज्य की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी और 22वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिस्कोवा ने यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्लिस्कोवा ने सोमवार को खेले गए महिला एकल के अंतिम 16 में बेलारुस की 26वीं वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका को शिकस्त दी।
प्लिस्कोवा ने तीन घंटे तक चले मुकाबले में तीन बार की फाइनलिस्ट अजारेंका को 7-5, 6-7 (5), 6-2 से हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया। प्लिस्कोवा ने अजारेंका के साथ अपने मैच के दौरान काफी कम गलतियां की। उन्होंने 53 विनर्स लगाए। उनके नाम केवल इरर थे।
इन दोनों के बीच 2019 के बाद पहली बार मुकाबला हुआ। अंतिम आठ में प्लिस्कोवा का सामना छठीं वरीय बेलारुस की ही एरीना सबलेंका से होगा, जिन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी डेनियल कोलिन्स को 3-6, 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया है। सबलेंका ने यह मैच 2 घंटे 29 मिनट में जीता।