सीमांचल में गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे को लेकर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री शाहनवाज आलम ने आज यहां अपनी तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि सीमांचल गंगा जमुनी तहजीब की धरती शुरू से रही है और सीमांचल में बने आपसी सौहार्द्र और शांति को बिगाड़ने का जो कोई भी कोशिश करेगा,उसे यहां की जनता माकूल जबाब देगी।
अररिया में पत्रकारों से बातें करते हुए शाहनवाज आलम ने कहा कि अररिया,पूर्णिया और किशनगंज का इलाका अमन शांति पसंद लोगों का रहा है और समय-समय पर सौहार्द्र बिगाड़ने वाले साम्प्रदायिक तत्वों को मुहतोड़ जबाब देने का काम किया है और अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश हुई तो उसका जबाब दिया जायेगा।
उन्होंने सीमांचल समेत पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों को मिलाकर अलग केंद्र शासित प्रदेश निर्माण के हो रहे चर्चे को लेकर कहा कि नेपाल और बांग्लादेश सीमा से छूने वाले सीमांचल में बदहाली,बेरोजगारी और महंगाई मुद्दा होना चाहिए और ये सब उलूल-जुलूल और मूल समस्याओं से भटकाने वाली बाते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर 23 सितम्बर को पूर्णिया आ रहे है,जहां 23 सितम्बर को पूर्णिया में और 24 सितम्बर को किशनगंज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।