केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विद्यार्थियों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। बच्चे जिस प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वही करते रहें। सीयूईटी, नीट और जेईई की परीक्षाओं को मर्ज करने का कोई प्रस्ताव फिलहाल नहीं है। अगले साल भी ऐसा कोई मर्जर नहीं होगा। इस मामले में भारत सरकार ने भी कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसा कोई भी निर्णय लेने में भी अभी समय लगेगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार को यहां जवाहर नगर स्थित सत्यार्थ सभागार में देशभर से इंजीनियरिंग व मेडिकल एंट्रेस की तैयारी करने कोटा आए हजारों विद्यार्थियों से संवाद कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट-यूजी, इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पर सवाल पूछे।
कोचिंग छात्रों के साथ चर्चा के दौरान प्रधान ने कहा कि राजस्थान और कोटा शिक्षा नगरी में आना सौभाग्य की बात है। विपक्ष महंगाई को मुद्दा बना रहा है। उन्होंने कहा कि नए जारी आंकड़ों में भारत की स्थिति बेहतर है। मोदी सरकार लगातार लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कोटा पहुंचकर सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लिया। रेलवे स्टेशन पर भाजपा विधायकों, जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। दोपहर 2 बजे तलवंडी स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में प्रबुद्धजनों से मुलाकात की जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।