दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत दुनिया का नंबर वन देश तभी बनेगा जब देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी। केजरीवाल ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि हमें मिलकर देश के सभी स्कूलों को अच्छा करना होगा। तभी हम देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी का सपना है भारत एक विकसित देश बने, एक अमीर देश बने, शक्तिशाली देश बने, सर्वश्रेष्ठ देश बने। केजरीवाल ने कहा कि यही हासिल करने के लिए वह पूरे देश की यात्रा करेंगे। इसकी शुरुआत वह अपने जन्मस्थान हरियाणा के हिसार से बुधवार को करेंगे।
उन्होंने कहा कि सोमवार को पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि 14500 सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाया जाएगा। लेकिन देश में 10.5 लाख सरकारी स्कूल हैं। ऐसे तो 70-80 साल लग जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सभी राज्य सरकारों से अपील है कि साथ मिलकर 10.5 लाख सरकारी स्कूलों को 05 साल के अंदर अच्छा बनाने के लिए साझा प्रयास करें।