Search
Close this search box.

सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयासरत है केंद्र: मंडाविया

Share:

मनसुख मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देशभर में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है। देशभर में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना प्रधानमंत्री का विजन है। इसके लिए केंद्र सरकार ने पीएम-एबीएचआईएम के तहत 64,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

डॉ. मंडाविया राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के एनसीडीसी प्रयोगशाला ब्लॉक-1, आवासीय परिसर और एनआरएल के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर डॉ. मंडाविया ने आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश राज्यों में एनसीडीसी शाखाओं की आधारशिला भी रखी।

डॉ. मंडाविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि कोरोना महामारी ने हमें संक्रामक बीमारियों से निपटने के महत्व को बताया है। ऐसे में नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की शाखाएं रोग निगरानी में राज्य सरकारों का समर्थन करेंगी। राज्य की शाखाएं नई दिल्ली में एनसीडीसी मुख्यालय के साथ समन्वय करेंगी। एनसीडीसी शाखाएं अद्यतन दिशा-निर्देशों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण होंगी ताकि वैज्ञानिक रूप से सटीक जानकारी आसानी से प्रसारित की जा सके। वर्तमान में, एनसीडीसी की राज्यों में आठ शाखाएं हैं। इनका पुनर्निमाण किया जाएगा और एंटी-माइक्रोबियल प्रतिरोध (एएमआर), बहु-क्षेत्रीय और कीटविज्ञान से निपटने के लिए एकीकृत रोग निगरानी गतिविधियों के लिए नई शाखाओं को जोड़ा जा रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news