इन दिनों भागलपुर में गाय के गोबर की चर्चा खूब हो रही है। लेकिन यह बस चर्चा तक ही सिमट कर रह जा रही है लेकिन इसके विपरित गाय के गोबर का सही इस्तेमाल कर उसे आमदनी का जरिया बनाया है, जिले के सुल्तानगंज के इंदू शेखर ने। सुलतानगंज प्रखंड के नयागांव पंचायत के बाथ गांव के इस कलाकार ने गाय के गोबर से कई तरह के कलाकृति बनाकर उसे बाजारों में बेचने का काम शुरू किया है। उनके बनाये कलाकृति काफी खूबसूरत होने के कारण ग्राहकों को काफी पसंद भी आ रही है।
इन्दुशेखर ने बताया कि उनके पास चार गाय है। गाय का चारा जुटाने के लिए उन्होंने गाय के गोबर से कलाकृति बनाना शुरू किया है। उन्होंने गणेश, लक्ष्मी, शंकर भगवान, पार्वती माता सहित कई छोटे छोटे दीप एवं पानी और दूध रखने के लिए बर्तन बनाया है। जो शुद्ध और पवित्र होने के कारण गांव के लोग इसकी खूब खरीदारी कर रहे हैं। इस कार्य को सफल बनाने में उनकी पत्नी संमिता पांडे और पुत्र निशिकांत पांडे का भी सहयोग रहता है।
पत्नी संमिता पांडे ने बताया कि पति कि जिज्ञासा देखकर उनका साथ दिया अब इस कार्य से अच्छी कमाई हो रही है। उनके पुत्र निशिकांत पांडे ने भी बताया कि पिता के कार्य को देखते हुए उनके इच्छा को पूरा करने के लिए उनका सहयोग किया। इसको और आगे बढ़ाने कि लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं।