रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाजीपुर और आनन्द विहार के बीच चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस को अगले छह माह के लिए डोभी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव प्रदान किया है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 22419/22420 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी सुहेलदेव एक्सप्रेस को 14 सितंबर से छह माह की प्रयोगात्मक अवधि के लिए डोभी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।
रेलगाड़ी संख्या 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेस सांय 06.18 बजे, जबकि इसकी वापसी सेवा रेलगाड़ी संख्या 22420 आनन्द विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस सुबह 08.13 बजे डोभी स्टेशन पर रूकेगी। दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा।