Search
Close this search box.

पिता के डांट से नाराज गुरुग्राम से भाग फरीदाबाद पहुंचे दो भाई

Share:

गुरुग्राम से भागे बच्चे अपने परिजनों के साथ।

क्राइम ब्रांच कैट टीम ने दोनों भाईयों को परिजनों के किया सुपुर्द

गुरुग्राम से लापता हुए दो नाबालिग लड़कों को क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने सकुशल ढूंढ कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मंगलवार को बताया कि क्राइम ब्रांच कैट टीम को बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास दो बच्चे लावारिस हालत में घूमते हुए दिखाई दिए। दोनों बच्चे काफी डरे सहमें से लग रहे थे। पुलिस टीम ने बच्चों के पास जाकर उनके यहां पर आने का कारण पूछा और उनसे उनके परिजनों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की परंतु बच्चे डर के कारण कुछ भी बता नहीं पा रहे थे।

पुलिस टीम ने बच्चों को समझाया कि वह उन्हें वापिस उनके घर पहुंचा देंगे, यदि वह उन्हें उनके परिजनों और उनके घर के पते के बारे में बता दें तो। काफी देर तक कोशिश करने के पश्चात बच्चों ने बताया कि वह दोनों भाई हैं और उनकी उम्र क्रमश: 12 और 11 वर्ष है। उन्होंने बताया कि वह बिहार जिले के रहने वाले हैं और फिलहाल गुरुग्राम इफको चौक के पास रह रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उनको डांट दिया था इसलिए वह घर से नाराज होकर फरीदाबाद आ गए। यहां आकर उन्हें कुछ नहीं सूझा तो वह बस स्टैंड पर घूम रहे थे। पुलिस द्वारा बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और समिति के आदेशानुसार दोनों बच्चों को फरीदाबाद के खेड़ी गांव में स्थित कर्म मार्ग आश्रम में देखभाल के लिए छोड़ा गया, ताकि जब तक उनके परिजन नहीं पहुंचते तब तक बच्चों का अच्छे से ख्याल रखा जा सके।

बच्चों से उनके परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त करके क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा उनसे संपर्क किया गया तो बच्चों की बड़ी बहन ने उनकी पहचान करते हुए उन्हें लेने के लिए फरीदाबाद आने की बात कही। मंगलवार को बच्चों की बड़ी बहन और उनके जीजा उन्हें लेने के लिए आश्रम पहुंचे जहां पुलिस टीम द्वारा बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बच्चों को उनके परिजनों के हवाले किया गया और उन्हें हिदायत दी गई कि बच्चों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news