बुढ़वा मंगल पर पनकी स्थित हनुमान मंदिर समेत शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का भोर से ही तांता लगा हुआ है। बाबा हनुमान के दर्शन पाने के लिए सभी भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस के साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं। भक्तों की सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।
बुढ़वा मंगल की सुबह मंगल आरती के बाद भोर से संकट मोचन के दरबार में भक्त विधि विधान से पूजा अर्चना करने में जुटे हुए हैं। अंजना के लाल व पवनसुत के दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पनकी स्थित दरबार में दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु कतार में लगे हैं।
नगर के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी, जीटी रोड स्थित दक्षिणेश्वर बाल हनुमान मंदिर, नेहरू नगर स्थित बालाजी मंदिर और किदवई नगर स्थित सोटे वाले बाबा मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त संकटमोचन के दर्शन को पहुंच रहे हैं।
बुढ़वा मंगल पर्व पर चौबीस घंटे खुले रहेंगे मंदिरों के पट
श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी धाम के महामंडलेश्वर श्रीकृष्ण दास महाराज ने बताया कि विशेष पर्व पर मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहेंगे। सोमवार मध्यरात्रि में मंगला आरती के बाद से ही बाबा के दर्शन को भक्त मंदिर पहुंचने लगे थे। वहीं सुरक्षा में 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी और आरपीएफ को तैनात किया गया है। जगह-जगह सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।
संकट मोचन का किया गया विशेष श्रृंगार
पनकी धाम में बुढ़वा मंगल पर हनुमान बाबा का विशेष शृंगार किया जाता है। श्री बाला जी मंदिर नेहरू नगर के मंदिर में 38 वर्षों से बुढ़वा मंगल पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी प्रभु का पुष्पों से श्रृंगार कर भोग अर्पित किया जाएगा।