Search
Close this search box.

डब्ल्यूबीबीएल के आठवें सत्र के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स ने जेमिमाह रोड्रिग्स के साथ किया करार

Share:

Melbourne Stars, Jemimah Rodrigues- WBBL 8

मेलबर्न रेनेगेड्स ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आठवें सत्र के लिए मंगलवार को भारतीय बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स के साथ करार किया है। शीर्ष क्रम की बल्लेबाज रोड्रिग्स ने पिछले सीजन में 116 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे।

रोड्रिग्स ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 17 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। रोड्रिग्स ने तब से अब तक 58 टी 20 अंतरराष्ट्रीय, 21 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और अपने देश के लिए दो आईसीसी टी 20 विश्व कप खेले हैं, जिसमें 2020 विश्व कप फाइनल भी शामिल है।

करार को लेकर रोड्रिक्स ने कहा कि वह डब्ल्यूबीबीएल में स्टार्स का हिस्सा बनने के लिए मेलबर्न लौटने का और इंतजार नहीं कर सकतीं।

रोड्रिक्स ने मेलबर्न स्टार्स द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, मैं स्टार्स परिवार का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे बताया गया है कि मैं स्टार्स के साथ करार करने वाली पहली भारतीय हूं और ऐसा करना मेरे लिए सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया में मेलबोर्न हमेशा से मेरा पसंदीदा शहर रहा है और मैं वहां वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती!

महाप्रबंधक ब्लेयर क्राउच ने कहा कि उनका करार क्लब के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।

क्राउच ने कहा, भारत में हमारे बहुत सारे प्रशंसक हैं। हमारे दस्ते में जेमिमाह की गुणवत्ता के खिलाड़ी को शामिल करना क्लब के लिए काफी अच्छा है। मुझे यकीन है कि डब्ल्यूबीबीएल में जेमिमाह के बहुत जल्द काफी प्रशंसक हो जाएंगे।

मेलबर्न स्टार्स टीम में शामिल होने से पहले रोड्रिक्स भारत के लिए एशिया महिला कप में अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगी।

मेलबर्न स्टार्स की टीम- मेग लैनिंग, लुसी क्रिप्स, सोफी डे, निकोल फाल्टम, टेस फ्लिंटॉफ, किम गर्थ, राइस मैककेना, साशा मोलोनी, सोफी रीड, जेमिमाह रोड्रिग्स (भारत) और एनाबेल सदरलैंड।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news