सोलर एनर्जी के बड़े केंद्र के रूप में प्रयागराज को विकसित किया जाएगा। इसके लिए 600 मेगावाट क्षमता वाले सोलर पॉवर प्लांट की परियोजना तैयार की गई है। इस प्लांट को मेजा में लगाने का प्रस्ताव है। शासन ने इस सोलर पॉवर प्लांट के लिए तीन हजार एकड़ भूमि की तलाश करने के लिए डीएम संजय खत्री से कहा है, ताकि काम शुरू कराया जा सके।
करीब 70 लाख की आबादी वाले प्रयागराज जिले को आने वाले समय में सोलर एनर्जी के हब के रूप में भी जाना जाएगा। इसके लिए योगी आदित्यनाथ सरकार 600 मेगावाट क्षमता का सोलर पॉवर प्लांट लगाने की योजना बनाई है। निदेशक (वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत) अनुपम शुक्ला ने इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। डीएम को इसके लिए तीन हजार एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। डीएम ने मुख्य राजस्व अधिकारी को सोलर पॉवर प्लांट के लिए भूमि तलाशने की जिम्मेदारी दी है।
मेजा में 600 मेगावाट क्षमता का सोलर पॉवर प्लांट लगाने का शासन की ओर से पत्र मिला है। इसके लिए भूमि की तलाश की जा रही है। इस संबंध में मैं जल्द ही मुख्य राजस्व अधिकारी के साथ मुलाकात कर आगे की प्रक्रिया पर चर्चा करूंगा।
– मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी, वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत अधिकारी।