Search
Close this search box.

दो दिनों तक राज्य बारिश के आसार, मौसम विभाग का 13 जिलों में खास अलर्ट जारी

Share:

बिहार में फिर से सक्रिय हुए मानसून से अच्छी बारिश हो रही है। राज्य के सभी जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है।

बारिश के साथ मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की घटनाएं भी हो रही है। जिससे दर्जनों लोगों की मौत भी हुई हैं। इसके साथ ही गंगा के साथ कई नदियां खतरे के निशान से उपर तो कही कई गांवों को भी डूबों चुकी है। इस बीच सोमवार के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी किया है। मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर भटिंडा, रोहतक, शाहजहांपुर से और पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही है। इस वजह से राज्य के उत्तरी भाग में बारिश की गतिविधियां हो रही है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज राज्य के 13 जिलों के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिले में आकाशीय बिजली और मेघ गर्जन की चेतावनी है।

इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी पटना में स्थानीय प्रभावों से छिटपुट बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 8 सितंबर 2022 तक के लिए पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी किया है।

जानकारों का कहना है कि मौसमी दशाओं में परिवर्तन के कारण राज्य में 6 सितंबर तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। 7 और 8 सितंबर तक राज्य में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने के आसार जताये गये हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news