Search
Close this search box.

सायरस मिस्त्री के निधन से आहत दीया ने लोगों से की सीट बेल्ट पहनने की अपील, बोलीं- ‘जान बचेगी’

Share:

Dia Mirza-Cyrus Mistry

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की रविवार को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने दावा किया है कि मशहूर उद्योगपति कार में पिछली सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी था। इस दुनिया से सायरस मिस्त्री का जाना एक बड़ी क्षति है। उनकी मौत के साथ ही सड़क हादसों को लेकर नए सिरे से चिंता शुरू हो गई है। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जी भी लोगों को जागरुक करने के लिए आगे आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों से कार यात्रा के दौरान सीट बेल्ट जरूर पहनने की अपील की है।

एक्ट्रेस ने की गुजारिश
अभिनेत्री दीया मिर्जा अपनी एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती हैं, साथ ही वह समाज सेवा के क्षेत्र में भी हमेशा आगे रहती हैं। वह अक्सर सामाजिक और लोक हित संबंधी मुद्दों पर खुलकर अपनी आवाज उठाती नजर आती हैं। एक सड़क हादसे में सायरस मिस्त्री के जान गंवाने के बाद दीया मिर्जा लोगों से कार में बैठने के दौरान सीट बेल्ट पहनने की गुजारिश करती नजर आई हैं।

ट्विटर पर साझा किया पोस्ट
अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बाकायदा एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘मैं आपसे अपनी सीट बेल्ट पहनने की विनती करती हूं। अपने बच्चों को भी सीट बेल्ट पहनना सिखाएं। इससे जीवन की सुरक्षा होती है।’
समर्थन में आए फैंस
दीया मिर्जा के इस पोस्ट पर फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘जो चीजें मायने रखती हैं, उनके लिए सेलेब्स को इसी तरह अपनी आवाज उठानी चाहिए। बहुत शानदार दीया।’ एक अन्यू यूजर ने लिखा, ‘कोर्स में रोड सेफ्टी एजुकेशन दी जानी चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘जब आप यात्री सीट पर बैठे हों और कार हाइवे पर हो तब तो खासतौर से सीट बेल्ट पहननी चाहिए।’

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news