Pedicure At Home: पैरों की टैनिंग दूर करेगा चावल का घोल, इस तरह से करें तैयार
Share:
चेहरे के साथ ही हाथों पैरों की देखभाल भी बेहद जरूरी है। क्योंकि चमकते चेहरे के साथ अगर हाथ पैर गंदे और टैन दिखते हैं। तो सारा लुक खराब हो जाता है। बाहर की धूप, धूल-मिट्टी और गंदगी की वजह से पैरों का सबसे बुरा हाल होता है। पैर अक्सर ही डेड स्किन और टैनिंग से खराब दिखने लगते हैं। इसलिए अक्सर महिलाएं पार्लर का रूख करती हैं। या फिर घर में ही केमिकल वाले प्रोडक्ट लगाती हैं। लेकिन अगर आप रोज-रोज के इन खर्चों से ऊब गई हैं। तो घर में चावल के घोल से पैर को साफ करें। पार्लर जाकर पेडीक्योर कराना ही भूल जाएंगी। तो चलिए जानें किस तरह से करें चावल का इस्तेमाल।