डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में सोमवार को हुए दो हादसों में एक दंपति और मां-बेटे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की भी मौत होने की आशंका है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहली दुर्घटना में एक ऑल्टो वाहन (जेके02एए-6186) सड़क से फिसल गया और गलगंदर पुल डोडा के पास एक खड्ड में लुढ़क गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। वाहन में सवार सभी लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जिनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया। एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान शिव के रहने वाले नसीब सिंह की पत्नी सत्या देवी, उनके बेटे विक्रम सिंह, लाख राज और उनकी पत्नी सतीशा देवी के रूप में हुई है। घायल की पहचान नसीब सिंह के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि दूसरे हादसे में भद्रवाह के रविंदर कुमार द्वारा संचालित एक मारुति स्विफ्ट कार (जेके14ई-0630), पुल डोडा से भद्रवाह की ओर जा रही थी। कार जब मुगल मार्केट पर्नू सेक्टर भल्ला के पास पहुंची तो चालक का कार पर से नियंत्रण हट गया और कार सड़क से फिसल गई और लगभग 100-150 फीट नेरू नदी में लुढ़क गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में भालारा भद्रवाह के सज्जाद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति पीयूष मन्हास पुत्र आर कुमार हिमत भद्रवाह घायल हो गया और उसे जीएमसी डोडा में स्थानांतरित कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि वाहन का चालक रविंदर कुमार नेरू नदी में लापता है। उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। लापता व्यक्ति को तलाशने के लिए बचाव कार्य जारी है।