गुरु…जो हमें जीने का सही मतलब सिखाता है , जो हमें ज्ञान के मोती देता है। कुछ सीखने के लिए या बनने के लिए हर इंसान की जिंदगी में उसका कोई न कोई गुरु जरूर होता है और बॉलीवुड तो एक ऐसी जगह है, जहां सितारे अपने अभिनय से लेकर नृत्य कौशल, गायन, वादन सभी का प्रदर्शन करते हैं। एक्टर हो या फिर कोई सिंगर सेलेब्स भी अपने काम को बेहद संजीदगी से करते हैं। हालांकि ये सब करना सेलेब्स के लिए भी बिना गुरु के पॉसिबल नहीं है। इसलिए बॉलीवुड स्टार्स भी असल जिंदगी में किसी न किसी को अपना गुरु मानते हैं।
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख के अभिनय का तो हर कोई दीवाना है। उनके प्रति फैंस में गजब की दीवानगी देखने को मिलती है। शाहरुख जितने अच्छे अभिनेता हैं वह उतने ही अच्छे स्टूडेंट भी रहे हैं। शाहरुख खान ने हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की है और उस समय में उन्हें अनीता नाम की एक टीचर पढ़ाया करती थी, वह अभिनेता के बारे में जिक्र करते हुए कहती हैं कि शाहरुख खान क्लास में हमेशा हाथ में हॉकी लेकर आते थे, वह स्पोर्ट्स के साथ ही पढ़ाई में भी बेहद अच्छे थे।
माधुरी दीक्षित
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के शानदार अभिनय के साथ ही उनके कमाल के नृत्य कौशल से तो हर कोई परिचित है। जब वह पर्दे पर या स्टेज पर होती हैं तो अपन डांस और कमाल के एक्स्प्रेशन से सभी का दिल जीत लेती हैं। बता दें की माधुरी दीक्षित ने बिरजू महाराज से क्लासिकल डांस की बारीकियां सीखी हैं। इसके अलावा वह सरोज खान को अपनी गुरु के साथ दोस्त मानती हैं। हालांकि यह बेहद दुखद है कि ये दोनों दिग्गज इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर फराह खान, डांस के लेजेंड्री सुपरस्टार माइकल जैक्सन को अपना गुरू मानती हैं। हाल ही में माइकल जैक्सन के बर्थडे पर फराह खान ने उनके साथ तस्वीर साझा की थी।