Search
Close this search box.

तेलुगू इज द न्यू हिंदी…फिल्म के प्रमोशन के लिए राजामौली का सहारा लेने पर बोले राम गोपाल वर्मा

Share:

राम गोपाल वर्मा, ब्रह्मास्त्र, राजामौली और जूनियर एनटीआर

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने हिंदी फिल्मों के प्रमोशन की स्ट्रैटजी पर टिप्पणी की है। दरअसल, हाल ही में हैदराबाद में आयोजित आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के कार्यक्रम में आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली और दक्षिण अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। जिसके बाद राम गोपाल वर्मा ने हिंदी पर तंज कसा है।
'ब्रह्मास्त्र'

राम गोपाल वर्मा ने दिया किस इवेंट का हवाला?
बता दें कि शुक्रवार (2 सितंबर) को रामोजी फिल्म सिटी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, निर्माता करण जौहर और विशेष अतिथि एसएस राजामौली व जूनियर एनटीआर के साथ ब्रह्मास्त्र का प्री-रिलीज इवेंट आयोजित होने वाला था। हालांकि, सुरक्षा कारणों की वजह से कार्यक्रम शुरू होने से कुछ घंटे पहले इसे रद्द कर दिया गया और बाद में शहर के एक होटल में एक छोटी सी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
राम गोपाल वर्मा

क्या बोले राम गोपाल वर्मा?
ब्रह्मास्त्र के भव्य आयोजन का हवाला देते हुए राम गोपाल वर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, “ब्रह्मास्त्र कार्यक्रम में एस एस राजामौली और  जूनियर एनटीआर की मौजूगी ने यह सिद्ध कर दिया कि तेलुगू इज द न्यू हिंदी।” बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में स्पष्ट रूप से रणबीर-आलिया की फिल्म के निर्माताओं द्वारा ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के लिए दक्षिण फिल्म उद्योग के दो दिग्गजों पर भरोसा करने का उल्लेख किया है।
ब्रह्मास्त्र फिल्म, राजामौली, जूनियर एनटीआर
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
कई नेटिजन्स ने भी राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, “बाहुबली 2 से पहले हिंदी उद्योग के किसी भी व्यक्ति ने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योगों की परवाह नहीं की थी, लेकिन अब अचानक वह इतना प्यार और स्नेह दिखा रहे हैं।” एक अन्य यूनर ने लिखा, “जरा सोचिए, हिंदी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ उद्योग के दिग्गजों से मदद मांगना शुरू कर दिया है। समय कितना बदल गया है। मैंने कभी भी दक्षिण की किसी भी फिल्म को हिंदी अभिनेताओं द्वारा प्रचारित होते नहीं देखा।” एक अन्य उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया, “हम उनके साथ अपनी फिल्मों का प्रचार करते थे। अब हम इस हद तक बढ़ गए हैं कि वे हमारे साथ अपनी फिल्म का प्रचार कर रहे हैं।”
विज्ञापन
एस एस राजामौली ने की रणबीर और 'देवा देवा' की तारीफ
कार्यक्रम में क्यों मौजूद थे राजामौली?
गौरतलब है कि एसएस राजामौली रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र का सभी चार भाषाओं – तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में प्रमोशन कर रहे हैं। इससे पहले, एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बाहुबली का हिंदी डब संस्करण उत्तर में करण जौहर द्वारा प्रस्तुत किया गया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news