कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आखिरकार अपनी पार्टी से रिश्ता खत्म कर लिया। बुधवार को उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी कि मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। दूसरी तरफ कांग्रेस छोड़ चुके कपिल सिब्बल समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा जाएंगे। उन्होंने लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादन की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। ऐसे में कांग्रेस के अंदर रहकर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले सिब्बल फिर से सुर्खियों में आ चुके हैं। कपिल सिब्बल राजनेता होने के साथ-साथ देश के बड़े और नामी वकील भी हैं। ऐसे में जानिए वो एक सुनवाई के कितने रुपए बतौर फीस चार्ज करते हैं।
राज्यसभा में मिला सपा को सिब्बल का साथ
लखनऊ में बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के बाद साफ हो चुका है कि कपिल सिब्बल ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस से रिश्ता खत्म कर दिया है। अब समाजवादी पार्टी के समर्थन से वो राज्यसभा जा रहे हैं। ऐसे में कपिल सिब्बल के तौर पर समाजवादी पार्टी को जहां एक नामी वकील का साथ मिलेगी, वहीं सदन में एक सरकार के खिलाफ एक आवाज और बुलंद होगी। अखिलेश यादन का समर्थन पाने वाले कपिल सिब्बल सपा नेता आजम खान का भी केस लड़ रहे हैं। देश के जाने-माने वकीलों में शुमार कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई की लाखों में फीस लेते हैं।
कांग्रेस से टूटा तीन दशकों का रिश्ता
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी को छोड़ने के सवाल पर कपिल सिब्बल ने कहा कि जब तक मैं कांग्रेस में था तो मैं इधर-उधर की टिप्पणियां कर सकता था। अब मैं कांग्रेस में नहीं हूं, मैंने इस्तीफा दे दिया है तो मैं कांग्रेस के बारे में कुछ नहीं कहूंगा। हालांकि उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि किसी के साथ 30-31 साल संबंध रहे हों, उनसे संबंध छोड़ना आसान काम नहीं होता।
देश के नामी वकील कपिल सिब्बल
देश के नामी वकील कपिल सिब्बल को वकालत विरासत में मिली है। उनके पिता भी देश के टॉप वकील थे। कपिल सिब्बल के पिता इंटरनेशनल बार एसोसिएशन के लिविंग लेजेंड ऑफ लॉ के अवार्ड से भी सम्मानित किए गए थे। ऐसे में अपने पिता की राह पर चलते हुए खुद कपिल सिब्बल भी देश के मशहूर वकील बन गए। कई बड़े मामलों की कोर्ट में पैरवी की कपिल सिब्बल ने अपने अब तक के करियर में कई बड़े मामलों की कोर्ट में पैरवी की है। मौजूदा वक्त में वो सपा नेता आजम खान के अलावा एनसीपी नेता नवाब मलिक का केस भी हैंडल कर रहे हैं। वहीं आरजेडी चीफ लालू यादव को भी सिब्बल ने ही चारा घोटाले केस में जमानत दिलाई थी। खबर यह भी है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी कपिल सिब्बल से अपने खिलाफ चल रहे केस में कानूनी सलाह मांगी है।
एक सुनवाई का जानिए कितनी फीस लेते हैं सिब्बल
साल 2015 की मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में एक बार पेश होने के लिए कम से कम 8 लाख और 15 लाख रुपए तक बतौर फीस चार्ज करते हैं। वहीं एबीपी की एक रिपोर्ट के अनुसार अब सिब्बल की फीस 20-25 लाख तक फीस हो गई है, जो कि एक सुनवाई की है। वहीं हाईकोर्ट में उनकी फीस 9 से 16 लाख रुपए बताई जा रही है।