रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी व गत चैंपियन डेनियल मेदवेदेव ने यूएस ओपन 2022 के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। मेदवेदेव ने शुक्रवार को पुरुष एकल वर्ग में अपने तीसरे दौर के मैच में चीन के वू यिबिंग को शिकस्त दी।
शीर्ष वरीय मेदवेदेव ने यिबिंग के खिलाफ 6-4, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की। यह मैच एक घंटा 55 मिनट तक चला। अगले दौर में मेदवेदेव का सामना ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा।
मेदवेदेव, किर्गियोस के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी विश्व नंबर 1 रैंकिंग को बरकरार रखना चाहेंगे और अगर वह किर्गियोस से हार जाते हैं, तो वह अपना विश्व का नंबर एक ताज भी खो देंगे।
किर्गियोस के खिलाफ मैच को लेकर मेदवेदेव ने कहा, हमने शानदार मैच खेले हैं। मुझे लगता है कि सभी स्कोरबोर्ड पर काफी तंग हैं। यह उनके लिए 3-1 है लेकिन मैं इस बार बेहतर करने की कोशिश करूंगा और लोगों के लिए यह एक शानदार मैच होगा।
किर्गियोस ने शुक्रवार को अमेरिकी खिलाड़ी जेजे वुल्फ को हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया था। किर्गियोस ने यह मैच 6-4, 6-2, 6-3 से जीता था। यह मैच एक घंटा 54 मिनट तक चला।