Search
Close this search box.

पाकिस्तान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के लिहाज से दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

Share:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दुनिया की नंबर तीन टीम ने चल रहे एशिया कप 2022 में अपने ग्रुप ए मैच में हांगकांग के खिलाफ 155 रनों से जीत दर्ज कर यह उपलब्धि हासिल की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 2 विकेट पर 193 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जवाब में हांगकांग की टीम मात्र 38 रनों पर सिमट गई।

इससे पहले रनों के लिहाज से पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत अप्रैल 2018 में आई थी, जब उन्होंने वेस्टइंडीज को 143 रनों से हराया था। उन्होंने उन्हें 204 रन का लक्ष्य देकर महज 60 रनों पर समेट दिया था।

इसके अलावा यह एक पूर्णकालिक आईसीसी सदस्य द्वारा टी20 क्रिकेट में रनों से जीत का दूसरा सबसे बड़ा अंतर भी है। यह रिकॉर्ड आज तक श्रीलंका के पास है, जिसने 2007 में आईसीसी टी 20 विश्व कप में केन्या को 172 रनों से हराया था। इस मुकाबले में श्रीलंका ने 6 विकेट पर 260 रन बनाए थे और उसके बाद केन्या को सिर्फ 88 रनों पर समेट दिया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news