Search
Close this search box.

राजकोट में गरजे केजरीवाल, कहा- हम भगत सिंह के नक्शे कदम पर चलने वाले लोग

Share:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राजकोट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘हम कांग्रेस नहीं हैं, अभी से अपना व्यवहार बदलें। अब तक आप केवल कांग्रेस के साथ काम कर रहे थे लेकिन यह आम आदमी पार्टी है। हम सरदार भगत सिंह के नक्शे कदम पर चलने वाले लोग हैं।’

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 27 साल शासन करने के बाद बीजेपी का अभिमान बढ़ा है। अब वे जनता की सुनते तक नहीं हैं। उन्होंने गुजरात के लोगों से कहा कि हमें वोट दें और हमारी सरकार बनाएं। उन्होंने रेवड़ी विवाद पर कहा, ‘गुजरात में जब भाजपा के मंत्रियों, विधायकों आदि को सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, वह रेवड़ी नहीं है। अगर आप ने जनता को सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही है तो वह रेवड़ी है? ‘ उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘बीजेपी ने 27 साल सूबे में शासन किया। इतने वर्षों तक शासन करने के बाद अब उनका अभिमान और बढ़ गया है। अब सरकार जनता की भी नहीं सुन रही है। अब सब आपसे वादे करेंगे लेकिन चुनाव के बाद कुछ नहीं करेंगे।’

केजरीवाल ने आगे कहा, ‘क्यों नहीं लोगों को वह सुविधा मिलती, जो मंत्रियों और विधायकों को मिलती है। कम से कम बस का सफर तो मुफ्त किया ही जाना चाहिए। प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जानी चाहिए। धर्म का राज स्थापित करने के लिए सभी को काम करना पड़ता है। हमारा साथ दो, हम धर्म का काम कर रहे हैं।’

उन्होंने गृह मंत्री हर्ष सांघवी द्वारा आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के खिलाफ उमरा पुलिस में की गई शिकायत का जिक्र करते हुए कहा, ‘वह और भी कई शिकायतें करेंगे। ईडी, आईटी सब आएंगे। डंडा मारेंगे। भले ही वे लोगों के साथ हिंसा करें। हम उनके खिलाफ हाथ भी नहीं उठाएंगे। हिंसा कायरों द्वारा की जाती है, हम नहीं करेंगे।’

केजरीवाल ने भाजपा अध्यक्ष और कार्यकर्ता के हवाले से कहा, ”इतने साल सेवा की तो क्या मिला?” कुछ भी तो नहीं। क्या आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छा इलाज मिलता है? हमें वोट दें और हमारी सरकार बनाएं। हम 24 घंटे मुफ्त बिजली देंगे। हम बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की सुविधा वाले स्कूल खोलेंगे। हम लोगों को मुफ्त इलाज की व्यवस्था भी करेंगे और महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह भी देंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news