मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अधिकारियों को भारत स्वतंत्रता वज्रोत्सव के भव्य आयोजन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों, युवाओं, उच्च अधिकारियों, सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ सभी लोगों से इस उत्सव में बड़े उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने राज्यभर में कुल 1.20 करोड़ घरों को राष्ट्रीय ध्वज का निःशुल्क वितरण करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने अपने आवास प्रगति भवन में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में 08 से 22 अगस्त तक राज्यभर में आयोजित किये जाने वाले भारत स्वतंत्रता वज्रोत्सव कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने 15 अगस्त को राज्यभर में घर-घर पर और हर भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अधिकारियों को सुझाव देते हुए 9 अगस्त से ही नि:शुल्क राष्ट्रीय ध्वज वितरण करने को कहा। इसके अलावा वज्रोत्सव के दौरान राज्यभर में सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों, स्टार होटलों, अस्पतालों, शॉपिंग मॉल्स आदि को सुंदर रूप से सजाने, सरकारी भवनों, प्रमुख सार्वजनिक जगहों को रंगीन बिजली बल्बों से सजाने, विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने, विद्यार्थियों के लिए सिनेमाघरों में गांधी फिल्म का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा 22 अगस्त को राजधानी के एलबी स्टेडियम में वज्रोत्सव समापन कार्यक्रम का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया।