Search
Close this search box.

मप्रः मानव स्वास्थ्य सुरक्षा में औषधीय पौधों के उपयोग पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आज से

Share:

 

औषधीय पौधे Medicinal Plants | औषधीय पौधे, उनके उपयोग और लाभ

प्रशासन अकादमी भोपाल में मानव स्वास्थ्य सुरक्षा में औषधीय पौधों का उपयोग विषय पर आज (शनिवार) से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में विभिन्न राज्यों के प्रख्यात वैज्ञानिक, आयुर्वेद चिकित्सक, शौधकर्ता और विषय-विशेषज्ञ विचार-विमर्श कर नये दृष्टिकोण साझा करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी ऋषभ जैन ने बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का सुबह 11 बजे प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुवर विजय शाह और आयुष राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) रामकिशोर कावरे की उपस्थिति में शुभारंभ होगा। इस संगोष्ठी के लिए देश के तकरीबन 100 लोगों द्वारा अनुसंधान पेपर प्रस्तुत किए गए हैं, जिनका प्रकाशन सोविनियर के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

आयुर्वेद चिकित्सा केन्द्र के रूप में तेजी से उभरता म.प्र.

मध्यप्रदेश आयुर्वेद चिकित्सा केन्द्र के रूप में तेजी से उभर रहा है। यहँ औषधीय पौधों की बहुतायत है और जैव विविधता से समृद्ध है। जनजातीय बहुल क्षेत्रों में यह औषधीय महत्व की वनस्पति का पारम्परिक ज्ञान रखने वाली जनजातियाँ निवास करती हैं। आयुर्वेद के क्षेत्र में अनुसंधान एवं आयुर्वेद दवाओं के निर्माण और प्र-संस्करण के लिए भी मध्यप्रदेश ने विशिष्ट स्थान बनाया है। राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन रविवार को आयुर्वेद शिरोमणी आचार्य बालकृष्ण पंतजलि योग पीठ हरिद्वार के मुख्य अतिथि में होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news