Search
Close this search box.

पांच दिनों बाद कोलकाता में हुई बारिश, तापमान गिरा

Share:

Weather: Dark shadow in the day | Weather: दिन में छाया अंधेरा, बारिश के  साथ पड़े ओले | Patrika News

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले पांच दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात बारिश होने से एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सामान्य हो चला है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।

कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी बारिश हुई है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल पिछले पांच दिनों से बारिश नहीं हो रही थी और आसमान में बादल छाए हुए थे जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा था। दक्षिण बंगाल के अलावा उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिमपोंग में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से पहले से ही वहां मौसम सामान्य बना हुआ है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news