सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक रहे हैं, जो अपनी फैन फॉलोइंग से बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देते थे। वह जहां खड़े होते थे वहां फैंस की लाइन लग जाती थी। उनके स्टारडम की एक झलक तब देखने को मिली थी, जब वह कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में आए थे। इस शो में जब वह आए थे तब उन्होंने अपने धाकड़ अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था। लेकिन सिनेमा जगत का यह सितारा अब हम लोगों के बीच नहीं हैं। 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला ने हार्ट अटैक की वजह से 40 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज फैंस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं। लेकिन हम आपको अभिनेता के शानदार करियर के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह ही वह फैंस के दिलों में आज भी अपनी जगह बनाए हुए हैं।
मां के कहने पर मॉडलिंग में रखा कदम
12 दिसंबर 1980 को मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने हमेशा से एक बिजनेसमैन बनने का सपना देखा था। लेकिन उन्होंने अपनी मां के कहने पर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और छा गए। सिद्धार्थ ने अपनी मां के कहने पर ही साल 2004 में एक मॉडलिंग की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और इसमें वह उपविजेता रहे। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की एक और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और यहां भी उन्होंने जीत हासिल की। हालांकि, मॉडलिंग में उनका नाम तब ज्यादा चर्चाओं में आया जब उन्होंने साल 2008 में तुर्की में हुए दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो को जीतकर देश का नाम रोशन किया था।
एक्टिंग करियर की शुरुआत
मॉडलिंग में शानदार काम करने की वजह से सिद्धार्थ को एक्टिंग के ऑफर्स मिलने लगे और उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया। इसी बीच उन्होंने साल 2007 में एक बी ग्रेड फिल्म में काम किया था। इस फिल्म का नाम था ‘आई एम इन लव’। इसमें टॉम ऑल्टर और रजाक खान जैसे स्टार्स नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। लेकिन इसके एक गाने की क्लिप यूट्यूब पर उपलब्ध है जिसमें सिद्धार्थ ने बहुत सारे किसिंग सीन दिए थे।
इन टीवी शोज में किया काम
सिद्धार्थ शुक्ला ने एक्टिंग में अपना डेब्यू टीवी सीरियल ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से की थी। लेकिन इस सीरियल से वह कुछ खास पहचान नहीं बना पाए थे। उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट सीरियल ‘बालिका बधू’ बना, जो साल 2012 में टेलीकास्ट हुआ था। इस सीरियल ने उनकी पॉपुलैरिटी को रातों-रात बढ़ा दिया। इसके बाद सिद्धार्थ टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में भी नजर आए, जो सुपरहिट रहा।