-गांव के ही दो सगे भाईयों पर लगाया गया है हत्या का आरोप
-हत्यारोपी अभी पुलिस पकड़ से हैं बाहर
जिले के खंड पटौदी के गांव बोहड़ाकलां में गुरुवार की देर रात एक स्क्रैप डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में डीलर के परिजनों ने आरोप गांव के ही दो सगे भाइयों पर लगाया है। वे उससे रंजिश रखते थे। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। शुक्रवार को सुमित चौहान का शव पोस्टमार्टम के लिए यहां एमजी रोड स्थित पोस्टमार्टम हाउस लाया गया।
गुरुवार को गुरुग्राम में सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष की हत्या की जांच में पुलिस जुटी थी, इसी बीच गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे बोहड़ाकलां गांव में एक स्क्रैप डीलर सुमित की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने बताया कि सुमित अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर रात को करीब 11 बजे घर आ रहा था। वह बाइक पर पीछे बैठा था। बोहड़ा खुर्द मोड़ के पास के पहुंचते ही घात लगा रहे युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दी। इसी बीच सुमित बाइक से गिर गया। बाइक से गिरने के बाद भी हमलावरों ने उस पर गोलियां दागीं। इसके बाद वे फरार हो गए। गंभीरावस्था में सुमित को मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अपने बेटे सुमित की हत्या का आरोप सुमित के पिता दिनेश चौहान ने गांव बोहड़ाकलां के ही रहने वाले दो सगे भाईयों जोगेंद्र और हन्नी पर लगाया गया है। वे उससे रंजिश रखते थे। पुलिस ने पिता दिनेश चौहान के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।