Search
Close this search box.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों में बाटी गई दवाएं

Share:

स्वास्थ्य विभाग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए अर्लट मोड़ में आ गया है। गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. रविरंजन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मलसा गांव में पहुंचकर दवाओं का वितरण किया गया। वहीं लोगों को संचारी रोग से बचाव की जानकारी दी।

केंद्र प्रभारी डा. रविरंजन ने बताया कि मलेरिया दस्त, बुखार, डायरिया आदि रोगों के रोकधाम के लिये दवा का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी एमपी सिंह के निर्देशन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व उसके आस पास रहने वालों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बाढ़ का पानी घटाव पर होने के साथ अब दुर्गंध भी फैलता है, जिसके चलते बीमारियों में चपेट में लोग आ जाते है। इसलिए लोगों बुखार, मलेरिया, दस्त के डायरिया रोग फैलने से रोकने के लिये दवाओं का वितरण किया गया। क्षेत्र के सभी बाढ़ प्रभावित वाले इलाकों में कैम्प लगाकर दवा वितरण किया जा रहा है। इस कार्य मे स्वास्थ्य कर्मी लगे हुए है। मौके पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव व तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा व क्षेत्रीय लेखपालगण व कानूनगो भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news