पीयूसीएल की नवादा जिला इकाई ने मण्डल कारा नवादा में मात्र 24 घण्टा के अंदर दो हृदयविदारक घटित घटना की घोर निंदा की है। साथ ही पुलिस-प्रशासन व सरकार से उक्त चर्चित कांड की न्यायिक जाँच कर दोषियों को कठोर दंड देने की मांग किया है। कैदियों ने जेलर बीरेंद्र राय पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पहली घटना है कि 27 अगस्त 22 को नारदीगंज प्रखण्ड के सिरपतिया गांव के प्रमोद कुमार अवैध शराब के मुकदमा में जेल आये। जेल में उन्होंने भयंकर उत्पात मचाया। विक्षिप्त अवस्था में दो बन्दी का अंगुली में दांत काट लिया और एक जेल कर्मी का कान काट लिया।यह सम्वेदनशील मामला अभी ठंढा भी नहीं हुआ कि दूसरा जबर्दस्त हादसा सामने आ चूका है । जेल प्रशासन की संवेदन शून्यता और जेलर की लापरवाही के चलते ही इस कदर की घटना है जेल के भीतर घट रही है।संयोग कहिये कि 27 अगस्त 22 को ही वारसलीगंज के बौरी गांव के सिद्धेश्वर मांझी के पुत्र विजय मांझी भी मण्डल कारा,नवादा में शराब के आरोप में आये और 29 अगस्त 22 को अपराह्न करीब 6 बजे पेड़ में गमछा से बंधा लाश बरामद हुआ।
विदित हो इसके कुछ माह पूर्व ही नवादा मण्डल कारा में एक और विचाराधीन बन्दी ने आत्म हत्या कर ली थी। उक्त मामले की उच्च स्तरीय जाँच के उपरांत मण्डल कारा के अधीक्षक और उपाधीक्षक समेत दोषी की तुरन्त वहाँ से स्थान्तरित किया गया था । इतना ही नहीं ,बल्कि इसी मण्डल कारा में एक कार्यरत सिपाही की निर्मम हत्या पिछले माह कर दी गई थी ,जिसकी जाँच प्रक्रिया अभी जारी है। मण्डल कारा ,नवादा में हत्या या आत्महत्या का अंतहीन सिलसिला आखिर कब तक जारी रहेगा ?
पीयूसीएल के जिला महासचिव सह राज्य कार्यकारणी सदस्य डी.के.अकेला ने कहा कि नवादा मण्डल कारा में आखिर विचाराधीन बन्दी आत्महत्या क्यों कर रहे हैं ? क्या इस जेल के बन्दी को आत्महत्या करने का शौक है या इसका कोई ठोस कारण है ? ऐसे आत्महत्या के लिए आखिर कौन जिम्मेवार और दोषी है ? यह अति विचारणीय अहम मसला है। इस तरह की दर्दनाक और शर्मनाक घटना से आखिर कब तक मण्डल कारा,नवादा कलंकित व बदनाम होता रहेगा ?
पीयूसीएल ,नवादा जिला के महासचिव सह राज्य कार्यकारणी के सदस्य -डी.के.अकेला ने मण्डल कारा , नवादा में 24 घण्टा के अंतराल में घटित घटना द्वय का न्यायिक जाँच कर दोषी को कठोर दंड देने की मांग सरकार से किया है। साथ ही साथ ऐसी आवश्यक सार्थक क़ानूनी करवाई करने की मांग किया है , ताकि भविष्य में पुनः इस तरह की घिनौनी हरकतें की पुर्नावृति कभी न हो सके ।
दिनेश कुमार अकेला ने बताया कि शीघ्र ही पीयूसीएल,नवादा जिला इकाई ने नवादा मण्डल कारा में घटित द्वय दर्दनाक कांड का संज्ञान लेकर जाँच करेगा। साथ ही जाँच रिपोर्ट सम्बंधित तमाम अधिकारीयों ,जन प्रतिनिधियों और न्यायपालिका से जुड़े उच्चाधिकारों और मानवाधिकार आयोग को जाँच रिपोर्ट उचित न्यायोचित कदम उठाने के लिए प्रेषित किया जायगा। पीयूसीएल की अगले बैठक में मण्डल कारा, नवादा कांड की जाँच के लिए एक कमिटी का गठन किया जायगा।