अगस्त माह के आखिरी दिन प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम ने लोगों को तड़फड़ाने के लिए मजबूर कर दिया। दिनभर लोग उमस से परेशान रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 10 जिलों में बारिश अच्छी हो सकती है।
मौसम विभाग द्वारा जारी गुरुवार को आंकड़ों के अनुसार पूरे प्रदेश में 2.9 मिमी बारिश हुई, जबकि बुधवार के दिन 7.1 मिमी सामान्य ढंग से बारिश होनी चाहिए अर्थात 4.2 मिमी कम वर्षा दर्ज की गयी। जून से अब तक की बारिश का रिकार्ड देखें तो पूरे प्रदेश में 335.6 मिमी बारिश हुई है, जो कि औसत सामान्य वर्षा की अपेक्षा 44 प्रतिशत है।
गुरुवार के दिन जारी बारिश के आंकड़ों के अनुसार अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, जौनपुर, कानपुर सिटी, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ, रायबरेली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, वाराणसी, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर को छोड़कर दूसरे किसी जिले में बरसात नहीं हुई। इसमें सबसे ज्यादा महराजगंज में 44.3 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
वहीं भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार गुरुवार को बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, संत कबीरनगर, महाराजगंज, सिद़धार्थनगर, बलरामपुर जिलों में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने की संभावाना है। वहीं लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर में आज रात और शुक्रवार को सभी स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना जताई गयी है।