Search
Close this search box.

महंगाई व रोजगार सरकार के एजेंडे में नहीं : रामगोविंद

Share:

गाजीपुर से निकली समाजवादी पदयात्रा का बुधवार को यहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर तिराहा पर स्वागत किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी सरकार के एजेंडे में ही नहीं है। वह हिन्दू-मुसलमान का डर दिखाकर देश और प्रदेश में भय का वातावरण बना रही है। सीबीआई व ईडी का खौफ दिखाकर विपक्ष को प्रताड़ित किया जा रहा है। देश की सरकार कुछ उद्योगपति चला रहे हैं। समाजवादी पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे अभिषेक यादव ने कहा कि वे लोग प्रथम चरण में सात जिलों में भ्रमण करेंगे। इसका उद्देश्य केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामियों को लोगों के बीच ले जाना है। पदयात्रा में निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन सुनील सिंह बबलू, हरेंद्र सिंह, तारकेश्वर सिंह, फागू यादव, धीरेंद्र बहादुर सिंह चुन्ना, राकेश तिवारी छोटे, अभिषेक मिश्र मिंटू, अवनीश तिवारी, दिग्विजय सिंह, उमेश मिश्र, अशोक यादव, अवधेश, जितेंद्र, अमित सिंह, विक्की सिंह, अटल पांडे, विवेकानंद, संतोष शामिल रहे। हिसं मनियर के अनुसार समाजवादी पदयात्रा का मनियर गंगापुर स्थित सपा नेता मोदी जायसवाल के आवास पर स्वागत किया गया। जिपं सदस्य विजय यादव के आवास पर रात्रि विश्राम हुआ। इस दौरान हरेंद्र सिंह, अशोक यादव, मिंटू यादव, उपेन्द्र पटेल, संकल्प सिंह, रमाशंकर यादव, जगमोहन यादव, रामदेव यादव, एजाज अहमद, संजीत सिंह, धर्मेन्द्र मणिक, अजय जायसवाल रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news