विकास खंड बिरनों में बुधवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान लाभार्थियों को शासन से मिलने वाली योजनाओं के संबध में जानकारी दी। वहीं लाभार्थियों से समस्याएं भी जानने की पूरी कोशिश किया।
केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व में देश विश्व गुरू बनने की दिशा में बढ़ रहा है। कोविड़ संक्रमण काल में नि:शुल्क वैक्सीन लगायी गयी। केंद्र की सरकार बेटियों को सेना सहित अन्य नौकरियों में भी भागीदार बना रही है। जिससे बेटिया भी तरक्की की मार्ग प्रशस्त करें। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश का जिक्र होने पर बीमार प्रदेश के रूप में जाना जाता था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्तव में उत्तर प्रदेश के रूप में जाना जाने लगा है। उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश बन गया है। केन्द्र एवं राज्य सरकार दोनेा का यह प्रयास है कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुचे। उन्होने उज्ज्वला योजना, किसानो को तोरिया बीज, शौचालय के लाभार्थियों को डेमो चेक, आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा एवं प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना का प्रमाण पत्र, कन्या सुमंगला, निराश्रित महिला पेंशन एंव मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या विवाह सहायता व मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, स्वयं सहायकता समूह लाभार्थी, वृद्धवस्था पेंशन योजना, दिव्यांग भरण पोषण अनुदान, आवास, लाभार्थी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम, विश्वकर्मा श्रम संम्मान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, ओडीओपी सहित सभी योजनाओ के 10-10 लाभार्थियों कों डेमोचेक, चाबी, गैस चुल्हा, स्वीकृति पत्र आदि वितरित किया। इस दौरान महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कलावती सिंह, ब्लाक प्रमुख बिरनो राजन सिंह, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंहसहित आदि मौजूद रहे।