मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हेलीकाप्टर से सर्वेक्षण किया। सीएम ने हेलीकॉप्टर से गंगा और गोमती के बढ़ते…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हेलीकाप्टर से सर्वेक्षण किया। सीएम ने हेलीकॉप्टर से गंगा और गोमती के बढ़ते जलस्तर और दुश्वारियों का आंकलन किया। लखनऊ से मुहम्मदाबाद पहुंचे सीएम योगी ने शेरपुर से लेकर सेमरा और सैदपुर से लेकर बनारस तक बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हाल जाना। मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में बाढ़ राहत सामग्री भी बांटी।
बुधवार को मुहम्मदाबाद में बाढ़ राहत शरणार्थी शिविर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ही नहीं केंद्र की सरकार हर आपदा में पूरी तरह जनता के साथ है। प्रदेश में कोई भी बाढ़ प्रभावित भूखा नहीं सोएगा और कोई बेघर नहीं होगा, सरकार इसका प्रबंध कर रही है। हर पीड़ित के पास राहत सामग्री पहुंचेगी और प्रशासन की टीमें लगाई गई हैं। सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही राहत सामग्री में 15 दिन का राशन और जरूरी खाने पीने के सामान हैं। प्रभावित लोगों को सरकार की ओर से सभी संभव मदद किया जा रहा है। प्रदेश के 1100 गांव से प्रभावित है। गाजीपुर में 33 गांव के करीब 7 हजार परिवार इससे प्रभावित हुए है। हर परिवार और हर पीड़ित पर प्रशासन की नजर है।