Search
Close this search box.

राज्य विश्वविद्यालय: सिलेबस से बाहर के पूछे सवाल, सम सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त

Share:

exam

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की बुधवार को हुई सम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान हिंदी के पेपर में सिलेबस से बाहर के सवाल पूछे लिए जाने पर काफी हंगामा हुआ। शिकायत मिलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा निरस्त कर दी। अब चार सितंबर को परीक्षा दोबारा होगी।

राज्य विवि की सत्र 2021-22 की सम सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर के 141 केंद्रों में आयोजित की गई। दो पालियों में हुई परीक्षा में 43742 परीक्षार्थी शामिल हुए और 546 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। अपराह्न दो से चार बजे की दूसरी पाली में एमए द्वितीय सेमेस्टर हिंदी की परीक्षा थी।

प्रश्नपत्र जैसे ही बंटने शुरू हुए, परीक्षार्थी हड़बड़ा गए। पेपर में शामिल ज्यादातर सवाल सिलेबस से बाहर के थे। परीक्षा केंद्रों में अफरातफरी का माहौल रहा और कोई जवाब देने को तैयार नहीं था। महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज, बैरहना में परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। कई परीक्षार्थियों ने अपनी कॉपियों में ‘आउट ऑफ सिलेबस’लिखकर परीक्षा बीच में छोड़ दी।

विश्वविद्यालय प्रशासन के पास भी कई केंद्रों से शिकायत पहुंची तो इसकी जांच कराई गई। छात्रों की शिकायत सही पाए जाने पर एमए हिंदी की संबंधित परीक्षा निरस्त किए जाने और परीक्षा दोबारा आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया गया। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन सितंबर को सम सेमेस्टर की परीक्षाएं पूरी हो रहीं हैं। निरस्त की गई परीक्षा चार सितंबर को आयोजित की जाएगी।

दस दिन में पकड़े गए ढाई सौ से अधिक नकलची
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हुए 10 दिन पूरे हो गए हैं और इस दौरान ढाई सौ से अधिक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए हैं। परीक्षा तीन सितंबर तक चलेगी। ऐसे में नकल करने वालों की संख्या अभी और बढ़ेगी।

बृहस्पतिवार को हुई परीक्षा के दौरान 26 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया, जिनमें 22 छात्र और चार छात्राएं हैं। सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 अगस्त से शुरू हुईं थीं। परीक्षा की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और राज्य विवि परिसर में बने कंट्रोल रूम से नकल करने वालों पर सीधी नजर रखी जा रही है। सभी कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि सीसीटीवी कैमरे नियमित रूप से चालू रखें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news