Search
Close this search box.

पीएम-किसान के संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ की बैठक सम्मान निधि से कोई भी पात्र किसान वंचित नहीं रहें- तोमर

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों की आय बढ़ाने एवं सदैव उनके सामाजिक- आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कार्य करने पर जोर देती रही है। साथ हीकेंद्र ने कृषि क्षेत्र के कल्याण के लिए अनेक पहल की हैं। इनमेंप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) स्कीमएक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना की प्रगति को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक में चर्चा की। इसमें श्री तोमर ने कहा कि कोई भी पात्र किसान इस योजना के  लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। साथ हीउन्होंने राज्यों को डाटा शुद्धिकरण का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा है।

पीएम-किसान में पात्र किसानों के बैंक खातों में 2,000 रु. की 3 समान किस्तों में 6,000 रु. प्रति वर्ष दिए जाते हैंताकि वे घरेलू जरूरतों के साथ कृषि एवं सम्बद्ध खर्चों को पूरा कर सकें। फरवरी-2019 में पीएम-किसान की शुरूआत से 11 किस्तें दी जा चुकी हैं। इनके जरिये लगभग 11.37 करोड़ पात्र किसानों को 2 लाख करोड़ रु. से अधिक राशि अंतरित की गई हैं।

पीएम-किसान का लाभ भू-जोत वाले किसानों को ही दिया जाता है। पीएम-किसान व अन्य योजनाओं एवं भविष्य में शुरू की जाने वाली किसान कल्याण योजनाओं के लिए पात्र किसानों की त्वरित पहचान हेतु डाटाबेस बनाया जा रहा है। इसमें किसानों के आधारबैंक खाते सहित सभी जानकारी होगी तथा किसानों के भू-अभिलेख उनके रिकॉर्ड के साथ जुड़े होंगे। डाटाबेस बनाने के लिए राज्यों के भू-अभिलेखों को डिजिटली परिवर्तित करना होगा। इसी संबंध में आज बैठक की गई।

बैठक में उत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रउत्तराखंडहरियाणाआंध्रप्रदेशगुजरातछत्तीसगढ़पंजाबराजस्थानअसमअरूणाचल प्रदेशकर्नाटककेरल व बिहार के कृषि मंत्रियों ने भी अपने विचार रखें। बैठक में अन्य राज्यों के मंत्रीगण/वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही केंद्रीय कृषि सचिव श्री मनोज अहूजा व अतिरिक्त सचिव श्री अभिलक्ष लिखी मौजूद थे। संयुक्त सचिव व पीएम-किसान स्कीम के सीईओ श्री प्रमोद मेहरदा ने प्रेजेन्टेशन दिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news