जिले में आए दिन डॉक्टर की लापरवाही के चलते मरीजों की मौत होती रहती है। बुधवार को इशाकचक थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास स्थित डॉ बी के जयसवाल के क्लीनिक के सामने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
मृतक के परिजन बेटे अपने पिताजी के इंसाफ के लिए चिल्ला चिल्ला कर गुहार लगाते दिखे परंतु कोई सुनने वाला नहीं था। कचहरी चौक के पास स्थित डॉ वी के जयसवाल के क्लीनिक में मुंगेर जिला के भलगोड़ी, मोहनपुर के रहने वाले आनंदी प्रसाद साह की इलाज के क्रम में मौत हो गई। जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और मृतक के शव को क्लीनिक के सामने भीखनपुर कचहरी मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया।
परिजन का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनके पिता की मौत हुई है। परिजन यह भी आरोप लगा रहे हैं कि डॉक्टर के ड्राइवर के द्वारा इलाज के दौरान मेल नर्स का काम किया जा रहा था। परिजन प्रशासन से इंसाफ की मांग को लेकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। डॉक्टर के द्वारा इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही की बात से इनकार किया गया है। डॉक्टर का कहना है कि मरीज हार्ट का पेशेंट था और उसे ब्लीडिंग हो रही थी।
आज सुबह हार्ट अटैक होने से उसकी मौत हो गई। जाम को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया।