Search
Close this search box.

सीवान जिला स्तरीय बांक्सिग प्रतिभा खोज शिविर से 13 खिलाड़ी चयनित

Share:

चयनित खिलाड़ी

बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में सीवान जिला में बॉक्सिंग के खेल को बढ़ाने और इससे जुड़े खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिले के गोरेयाकोठी के आर पी एस किंडर गार्टन व सीवान नगर के डाॅन बास्को हाई स्कूल में बॉक्सिंग प्रतिभा खोज शिविर का आयोजन किया गया।

सीवान जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव शेषनाथ गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सोमवार 29 अगस्त को सीवान जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान गोरेयाकोठी के आर पी एस किंडर गार्टन में और मंगलवार 30 अगस्त को डॉन बॉस्को हाई स्कूल बैसाखी, सीवान में बॉक्सिंग प्रतिभा खोज शिविर का आयोजन किया गया। इन दोनों शिविरों में 10 वर्ष से लेकर 13 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को शामिल किया गया। इस प्रतिभा खोज शिविर में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों से जुड़े बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ स्वतंत्र रूप से बाक्सिंग खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल हुए।

जिला महासचिव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा तय मानक पर सफल होने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित होने वाले सभी खिलाड़ियों को

बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण, पटना व बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पटना में एक पखवाड़े का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण खेल विकास प्राधिकरण के तहत होगा।

वहीं सीवान जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त महासचिव सचिव नवीन सिंह परमार ने बताया कि हाल के 3-4 वर्षों में सीवान जिला में बाक्सिंग का खेल काफी लोकप्रिय हुआ है। राज्य स्तर के आयोजनों में जिला के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके मेडल भी जीते हैं। जिले में इस खेल के विकास की काफी संभावना है।

गौरतलब हो कि पटना शिविर के लिए जिले से चयनित खिलाड़ियों की नामों की घोषणा जिला महासचिव शेषनाथ गौतम, डाॅन बास्को हाई स्कूल, बैसाखी के प्राचार्य रंजू आर चन्द्रन व संयुक्त महासचिव नवीन सिंह परमार ने संयुक्त रूप से किया। पटना शिविर के लिए सीवान जिले से चयनित होने वाले खिलाड़ियों में

हर्षिता कुमारी, जैनब रंजीब, लक्ष्मी कुमारी , विनीता कुमारी, भाव्या कुमारी, अवंतिका कुमारी, गुनगुन कुमारी, आदर्श कुमार, पियुश कुमार, मो रज़ा, प्रतीक तिवारी, अभिषेक कुमार, मो अतीफ खान का नाम प्रमुख है।

इस मौके पर सीवान जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेन्द्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष , अधिवक्ता राजीव रंजन राजू , डाॅन बास्को हाई स्कूल के सहायक प्राचार्य दीपक वर्मा, क्रीड़ा भारती सीवान के उपाध्यक्ष संजय कुमार, प्रेम बाबू माथुर, बॉक्सिंग प्रशिक्षक मुकेश गुप्ता, अमित कुमार , ज्ञानेश्वर कुमार आदि लोग भी मौजूद थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news