मंगलवार शाम कटिहार स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल और रेल पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर ट्रेन संख्या 14037 संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के 3-एसी बोगी के बी2 से छह रोहंगिया युवती सहित दो विदेशी तस्कर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
रेलवे पुलिस से अब तक मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए छः रोहंगिया युवती 19 अगस्त को बांग्लादेश के दो रिफ्यूजी कैंप कुंडूक फलंग और थांग खाली से भागकर बांग्लादेशी एजेंट नाजिम उल्ला के माध्यम से असम के बदरपुर में पहुंची थी। दस दिन तक ये लोग बदरपुर के जंगलनुमा एक घर में रहे। फिर 29 अगस्त को इन छह लड़कियों को दिल्ली तक पहुंचाने के लिए विदेशी तस्कर (वर्मा) एहसानुल हक़ और शमशुल हक को 12 हज़ार रुपये मिला था। तस्कर एहसानुल हक ने बताया कि जिस समय वर्मा में लड़ाई हो रहा था उस समय वहां से भागकर भारत आ गया और ओ 12 साल से जम्मू में रह रहा है।
उक्त मामले में देह व्यपार से लेकर मानव बम जैसे मामले से जुड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जीआरपी के डीएसपी कुमार देवेंद्र और आरपीएफ के सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार शर्मा पकरे गए रोहंगिया से पूछताछ कर रही है।