Search
Close this search box.

खिलौना बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग

Share:

खिलौना बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग 

उत्तरी जिले के इंद्रलोक इलाके में बीती देर रात खिलौना बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की अलग-अलग स्टेशनों से 14 गाड़ियां पहुंची। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ।

दमकल विभाग के अनुसार देर रात 1:45 पर इंद्रलोक के शहजादाबाग इलाके में खिलौना बनाने की तीन मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। मोती नगर सहित आसपास के दमकल स्टेशनों से आग बुझाने वाली गाड़ियां रवाना की गई और मौके पर 14 गाड़ियों को भेजा गया। डिविजनल दमकल ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय की देखरेख में असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर सरबजीत, राजीव सिन्हा के अलावा मंगोलपुरी के स्टेशन ऑफिसर सत्यवान और उद्योगनगर के गोविंद सिंह मीणा सहित 70 कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी रही।

फैक्टरी तक पहुंचने के लिए गलियां तंग थी, केवल एक बार में एक ही गाड़ी जा सकती थी। इसलिए दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल की एक टीम आग बुझाने में लग गई तो दूसरी टीम पानी का इंतजाम करने में बाहर से लगी रही। हौज पाईप को अंदर तक पहुंचाया गया और फिर आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के बाद कूलिंग करके पूरी तरीके से राख को भी ठंडा किया गया। वहीं पुलिस के अनुसार, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news