हरियाणा के पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार, फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में बरामद मादक पदार्थ को बुधवार पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा की देखरेख में नष्ट किया गया।
जिला फरीदाबाद में गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह, एसीपी मुख्यालय अभिमन्यु गोयत, एसीपी तिगांव सुरेंद्र श्योराण, एसीपी सेंट्रल महेंद्र सिंह, एसीपी बल्लभगढ़ मनीष सहगल, एसीपी सराय देवेंद्र सिंह, एसएचओ थाना तिगांव अशोक कुमार सहित गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों में भैंसरावली से अमित और मनोज मौजूदगी में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना फरीदाबाद में विभिन्न 68 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थों को अपनी देखरेख में फोटोग्राफी करवा कर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
इन मुकदमों में फरीदाबाद पुलिस के 64 मुकदमों में जब्त किया गया नशीला पदार्थ शामिल है। फरीदाबाद के जीआरपी थाने के 4 मुकदमें शामिल है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा (कमेटी चेयरमेन) की अध्यक्षता में नष्ट किए गए विभिन्न थानों के 68 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थाे में गांजा-83.584 किलोग्राम, स्मैक -315 ग्राम, नशीले इंजेक्शन-238 शामिल रहे।
नष्ट किए गए उपरोक्त मादक पदार्थों पुलिस द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थ भी शामिल है जिन्हें कई वर्षों से नष्ट नहीं किया गया था। वर्ष 2022 में फरीदाबाद पुलिस थानों द्वारा जप्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट किया गया था। उपरोक्त सभी मादक पदार्थों को प्रक्रिया के तहत आग लगा कर नष्ट किया गया है। इस मौके पर पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि मालखाने में जगह खाली हो सकेगी जिससे माल खाने में भंडारण की व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा।