हिंदी फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस के हालात इन दिनों सही नहीं हैं। एक के बाद एक हिंदी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। मेकर्स का कोई भी पैंतरा फिल्मों को बायकॉट गैंग से बचा नहीं पा रहा है। कुछ दिनों पहले रिलीज हुई ‘लाइगर’ के हालात भी अब काफी खराब नजर आ रहे हैं। महज छह दिनों में लाइगर की कमाई इतनी कम है कि ये फिल्म अपनी लागत निकाले बिना ही सिनेमाघरों से हट सकती है। वहीं दूसरी तरफ साउथ की छोटी बजट की फिल्में कमाल कर रही हैं। तेलुगू फिल्म ‘थिरुचित्रम्बलम’ भी इन दिनों बढ़िया कमाई कर रही हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इन दिनों कौन सी फिल्म कितना कलेक्शन कर रही है।
लाइगर
विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाइगर को रिलीज हुए छह दिनों का समय बीत चुका है। साउथ और बॉलीवुड के मेल से बनी इस फिल्म से ना सिर्फ मेकर्स बल्कि इसकी स्टार कास्ट को भी काफी उम्मीदें थी। ओपनिंग जे पर शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म के कारोबार में दिन ब दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। कुछ छह भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म की हालत बद से बद्तर होती जा रही है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से छठे दिन इस फिल्म ने 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब इस फिल्म की कुल कमाई 38.04 करोड़ रुपये हो चुकी है।
थिरुचित्रम्बलम
साउथ सुपरस्टार धनुष और नित्या मेनन की फिल्म ‘थिरुचित्रम्बलम’ ने सिनेमाघरों में अपने 13 दिन पूरे कर लिए हैं। साउथ ये फिल्म भी अपने शानदार प्रदर्शन से बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देती नजर आ रही है। 30 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने पहले ही अपनी लागत के दोगुनी कमाई कर खुद को हिट साबित कर दिया है। थिरुचित्रम्बलम के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 101 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
कोबरा
तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म कोबरा का दर्शकों को काफी समय से इंतजार है। आज ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। चियान विक्रम इस फिल्म का जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। वहीं अब तक सामने आई इस फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के हिसाब से कोबरा ने तमिल और तेलुगू मिलाकर कुल 6.19 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।