हिंदी फिल्मों के लिए साल 2022 काफी मनहूस रहा है। गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स, आरआरआर, केजीएफ 2 और भूल भुलैया 2 को छोड़ दें तो अब तक लगभग जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, लगभग फ्लॉप रही हैं। कुछ दिनों पहले विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ रिलीज हुई है। लेकिन ये फिल्म छठे दिन ही ठप पड़ती नजर आ रही है। वहीं छोटे बजट में बनी फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ ‘लाइगर’ से बेहतर कमाई करती नजर आ रही है। कम से कम इस फिल्म ने अपना बजट तो निकाल ही लिया है। जबकि ‘लाइगर’ को तो बजट निकालने के भी लाले पड़े हैं।
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का ट्रेलर प्रोमो और गाने देखने के बाद जनता में ठीक-ठाक माहौल था, प्रमोशन भी बढ़िया किया गया। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो नतीजा उम्मीद से बेहद खराब निकला। हालांकि इसमें फिल्म को मिले नेगेटिव रिव्यू का भी बड़ा हाथ रहा, और नतीजा ये हुआ कि पहले ही दिन फिल्म ने करीब 16 करोड़ का कारोबार किया। छठे दिन इस फिल्म ने 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब इस फिल्म की कुल कमाई 38.04 करोड़ रुपये हो चुकी है।
कार्तिकेय 2 की बात करें तो इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। रिलीज के दो सप्ताह बाद भी साउथ सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की कार्तिकेय 2 बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। जिसके तहत आए दिन कार्तिकेय 2 की कमाई के आंकड़े तेजी के साथ आगे बढ़े थे, लेकिन अब इस फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती नजर आ रही है। रिलीज के 18वें दिन फिल्म ने 1.35 करोड़ का कारोबार किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 73.23 करोड़ रुपये हो चुका है।
कार्तिकेय 2 का मुकाबला लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन जैसे बड़े सितारों की फिल्मों से था। उसके बाद कार्तिकेय 2 को टक्कर देने के लिए लाइगर भी आ गई। लेकिन कार्तिकेय 2 इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए काफी आगे निकल गई है। बीते 13 दिनों में इस फिल्म ने कमाई 10 गुना तक बढ़ी है. ‘कार्तिकेय 2’ के हिंदी वर्ज़न की टोटल कमाई 23.53 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है।