Search
Close this search box.

शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर के सन्यास की घोषणा के बाद इराक में हालात बेकाबू, पांच की मौत

Share:

शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर के सन्यास की घोषणा के बाद इराक में हालात बेकाबू,  पांच की मौत

इराक में ताकतवर माने जाने वाले शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर के राजनीति से सन्यास की घोषणा के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। सोमवार को उनके समर्थकों ने देश भर में विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। बगदाद के ग्रीन जोन में संघर्ष के दौरान पांच प्रदर्शनकारी मारे गए हैं और कई लोग घायल हैं।

मुक्तदा के राजनीति से सन्यास की घोषणा के बाद से नाराज समर्थक सरकारी महल पहुंच गए। इससे पहले हिंसा भड़कने की आशंका जताई जा रही थी। शिया धर्मगुरु के समर्थकों द्वारा सरकारी भवन पर धाबा बोलने के बाद इराकी सेना ने देशव्यापी कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।

इराक की सरकार में गतिरोध तब से आया है, जब धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर की पार्टी ने अक्टूबर के संसदीय चुनावों में सबसे अधिक सीटें जीती थीं लेकिन वह बहुमत के लिए जरूरी सीटें नहीं जीत पाए थे। उन्होंने आम सहमति वाली सरकार बनाने के लिए ईरान समर्थित शिया प्रतिद्वंद्वियों के साथ बातचीत करने से इनकार कर दिया था।

अल-सदर के समर्थक जुलाई में प्रतिद्वंद्वियों को सरकार बनाने से रोकने के लिए संसद में घुस गए और चार सप्ताह से अधिक समय से धरने पर बैठे हैं। उनके गुट ने संसद से इस्तीफा भी दे दिया है। यह पहली बार नहीं है जब अल-सदर ने सन्यास की घोषणा की है। वह इससे पहले भी ऐसी घोषणा कर चुके हैं।

कई लोगों ने अल-सदर के इस कदम को वर्तमान गतिरोध के बीच प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बढ़त हासिल करने का एक और प्रयास करार दिया। हालांकि कुछ ने यह आशंका जतायी है कि इस बार के उनके कदम से देश की स्थिति और बिगड़ सकती है, जो पहले से ही खराब है। सोमवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने रिपब्लिकन पैलेस के बाहर सीमेंट के बैरियर को रस्सियों से नीचे गिराया और महल के फाटकों को तोड़ दिया। उनमें से कई महल के सभागार में पहुंच गए।

इराक की सेना ने बढ़ते तनाव को शांत करने और झड़पों की आशंका को दूर करने के उद्देश्य से सोमवार को शहरभर में कर्फ्यू की घोषणा कर दी। एक बयान के अनुसार सेना ने धर्मगुरु के समर्थकों से भारी सुरक्षा वाले सरकारी क्षेत्र से तुरंत हटने और ‘‘संघर्ष या इराकी खून बहने से रोकने के लिए’’ आत्म-संयम का पालन करने का आह्वान किया।

इससे पहले धर्मगुरु अल-सदर ने एक ट्वीट में राजनीति से हटने की घोषणा की और अपने पार्टी कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news