Search
Close this search box.

Reliance Succession Plan: बेटी ईशा अंबानी को खुदरा तो छोटे बेटे अनंत को ऊर्जा कारोबार की कमान

Share:

Mukesh Ambani Announce Daughter Isha To Head Reliance Retail Business - Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी का बड़ा एलान, ईशा को रिटेल तो अनंत के जिम्मे नवीन ऊर्जा का कारोबार - Amar Ujala

रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को बेटी ईशा अंबानी को खुदरा कारोबार व छोटे बेटे अनंत को ऊर्जा कारोबार की कमान सौंपने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी की उत्तराधिकार योजना स्पष्ट कर दी। अंबानी अपने बड़े बेटे आकाश को समूह की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो का प्रमुख पहले ही नामित कर चुके हैं।

उन्होंने ईशा का परिचय समूह के खुदरा कारोबार की मुखिया के तौर पर कराया। उन्होंने कहा कि वह रिलायंस रिटेल के प्रमुख के तौर पर काम करेंगी। 26 साल के अनंत नवीन ऊर्जा कारोबार को संभालेंगे। आकाश को जून में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन बनाया गया था। यह कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स की ही एक अनुषंगी है और उसके पास दूरसंचार लाइसेंस हैं।

अभी सिर्फ आकाश ही किसी कंपनी के कार्यकारी प्रमुख
तीनों बच्चों में सिर्फ आकाश को ही अभी किसी कंपनी का कार्यकारी प्रमुख बनाया गया है। बाकी दोनों भाई-बहन समूह की कंपनियों के निदेशक मंडल का हिस्सा हैं।

सेवानिवृत्त नहीं होंगे मुकेश अंबानी: अंबानी ने स्पष्ट किया वह अभी सेवानिवृत्त नहीं हो रहे हैं। पहले की ही तरह क्रियाशील नेतृत्व देना जारी रखेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news