कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा के बम को कांग्रेस डिफ्यूज करेगी। उन्होंने आगामी 04 सितंबर को राहुल गांधी के नेतृत्व में हल्ला बोल महारैली में उत्तराखंड के लोगों को आमंत्रित किया।
देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रवक्ता अल्का लाम्बा ने पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि भाजपा के दो भाई बेरोजगारी और महंगाई। 2014 के बाद लगातार महंगाई का स्तर कम होने के बजाय चरम पर है। फिर भी केन्द्र सरकार कुम्भकर्णी की नींद में सोई हुई हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभा रही है। आगामी 04 सितम्बर को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में महंगाई बम और सरकार की जनविरोधी फैसले के खिलाफ संदेश देने का काम करेंगे। देश की सार्वजनिक परिसम्पतियों का जिक्र करते हुए कहा कि लगातार केन्द्र सरकार सार्वजनिक सम्पत्तियों को अपने चहेतों को बेचकर देश को खोखला करने का काम कर रही है।
उन्होंने अग्निवीर योजना का हवाला देते हुए कहा कि यदि 2024 में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आई तो कांग्रेस अन्निवीर योजना को रद्द करेगी और पूर्व की तरह सेना में युवाओं को पूर्व कालिक सेवा का अवसर देगी। उन्होंने 4 सितम्बर को रामलीला मैदान दिल्ली में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व होने वाली हल्ला बोल, महारैली में उतत्तराखंड कांग्रेस कार्यकताओं, युवा साथियों के साथ आमजन को आमंत्रित किया है।
इस मौके पर कांगेस प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, रैली के मीडिया प्रभारी पी.के. अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी, महामंत्री नवीन जोशी, राजेश चमोली, लक्ष्मी अग्रवाल, मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, जिलाध्यक्ष अश्विनी बहुगणा मौजूद रहे।