Search
Close this search box.

इतिहास के पन्नों में 30 अगस्तः सिंहासन की लड़ाई में औरंगजेब ने बड़े भाई दारा शिकोह को फांसी पर लटका दिया

Share:

मुगल शासक शाहजंहा का बड़ा पुत्र दारा शिकोह ।

देश-दुनिया के इतिहास में 30 अगस्त कई अहम घटनाक्रमों की वजह से दर्ज है। मगर 30 अगस्त का भारतीय इतिहास में अहम महत्व है। इस तारीख को एक ऐसी घटना घटी, जिसने भारत के इतिहास को प्रभावित किया। दारा शिकोह मुगल सम्राट शाहजहां के बड़े बेटे और मुगल परंपरा के अनुसार उनके सिंहासन के उत्तराधिकारी थे। दारा शिकोह उदार सोच के मुगल राजकुमार थे। शाहजहां की बीमारी के बाद उनके दूसरे पुत्र औरंगजेब ने अपने पिता को सिंहासन से हटाकर उन्हें आगरा में कैद कर दिया। इसके बाद दोनों भाइयों के बीच पिता के सिंहासन पर उत्तराधिकार की लड़ाई शुरू हुई। इसमें कट्टर इस्लामी विचारों वाला औरंगजेब विजयी रहा और उसने 30 अगस्त, 1659 को बड़े भाई दारा शिकोह को फांसी पर लटका दिया। मुगल बादशाह शाहजहां के समय के इतिहासकारों के लेखन और कुछ दस्तावेजों से पता चलता है कि दारा शिकोह को दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के आसपास कहीं दफन किया गया था। पिछले एक साल से दारा शिकोह की कब्र की तलाश की जा रही है। केंद्र सरकार ने पिछले साल दारा की कब्र को पहचानने के लिए पुरातत्वविदों की कमेटी बनाई थी। यह कमेटी साहित्य, कला और वास्तुकला के आधार पर दारा की कब्र की पहचान करने की कोशिश कर रही है । उल्लेखनीय है कि औरंगजेब के सम्राट बनने के बाद देश ने कट्टरता का खतरनाक दौर देखा। दारा शिकोह अगर सम्राट बनते तो स्थिति अलग होती।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1659: पिता के तख्त पर कब्जे के लिए औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दारा शिकोह को फांसी दी।

1682: ब्रिटिश धर्मसुधारक विलियम पेन को इंग्लैंड छोड़ना पड़ा। वह अमेरिका पहुंचे और पेनिसिल्वानिया की स्थापना की ताकि लोग धार्मिक स्वतंत्रता का इजहार कर सकें।

1780: अमेरिका में गद्दारी और विश्वासघात के पर्यायवाची जनरल बेनेडिक्ट अर्नोल्ड ने ब्रिटिश सेना के सामने आत्मसमर्पण करने का वादा किया।

1806: न्यूयॉर्क शहर का दूसरा दैनिक समाचार पत्र ‘डेली एडवर्टाइजर’ आखिरी बार प्रकाशित किया गया।

1928: रास बिहारी बोस और जवाहरलाल नेहरू ने द इंडिपेंडेंस ऑफ इंडिया लीग की भारत में स्थापना की। इसका मकसद प्रवासी भारतीयों को भारत में ब्रिटिश राज हटाने के लिए प्रेरित करना था।

1947: भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया।

1984: अंतरिक्ष यान ‘डिस्कवरी’ की पहली उड़ान।

2003: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव तीसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

2007: जर्मनी के दो वैज्ञानिक गुंटर निमित्ज और आल्फ़ोंस स्टालहोफ़ेन ने अल्बर्ट आइंसटीन के सापेक्षता के सिद्धान्त को गलत ठहराने का दावा किया।

जन्म

1559: मुगल वंश के शासक जहांगीर।

1888: क्रांतिकारी कनाईलाल दत्त।

1895: लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सरदार हुकम सिंह।

1903: लेखक भगवतीचरण वर्मा।

1923: हिंदी के प्रमुख गीतकार शंकरदास केसरीलाल शैलेंद्र।

निधन

1952: भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर ओसबोर्न स्मिथ।

1976: कथाकार और अभिनेता जीपी श्रीवास्तव।

2008: प्रसिद्ध उद्योगपति कृष्ण कुमार बिड़ला।

2014: इतिहासकार बिपिन चन्द्र।

दिवस

अंतरराष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news