आईआईटी रुड़की के उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत पशुपालन विभाग की ओर से गांव मीरपुर में सोमवार को टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें पशुओं को विभिन्न बीमारियों की दवाइयां भी वितरित की गई।
आईआईटी रुड़की की ओर से गांव मीरपुर को गोद ले रखा है। इसके अंतर्गत आईआईटी के उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत गांव में विभिन्न कार्यक्रम स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वरोजगार के कार्यक्रम निरंतर संचालित किए जाते हैं। इसके अंतर्गत सोमवार को आईआईटी रुड़की एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त अभियान में मीरपुर में करीब 170 पशुओं का लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया गया। तथा अन्य बीमारियों से ग्रसित करीब सौ पशुओं को दवाइयां वितरित की गई।
इस दौरान तेलीवाला स्थित पशु चिकित्सा केंद्र की प्रभारी डॉ. सुमन सैनी, फार्मेसिस्ट सुनील धीमान, सुरेंद्र तिवारी, जॉनी सैनी, मुकेश सैनी, नवीन सैनी, आईआईटी रुड़की के छात्र प्रत्यक्ष चौहान, उज्जवल शर्मा, किशन कश्यप, कुलवीर यादव, शिव प्रताप सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में समाजसेवी गणपत सैनी ने अपना योगदान दिया।