सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की समस्याओं पर विचार करने और उसके निपटारे के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर किसान आयोग बनाने की मांग पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।कोर्ट ने कहा कि इस तरह का फैसला लेना सरकार का काम है।
यह याचिका शिव कुमार त्रिपाठी ने दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि किसान आयोग बनाने की सिफारिश 2004 में बने स्वामीनाथन आयोग ने की थी लेकिन अभी तक स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया गया है।