Search
Close this search box.

अनुराग ठाकुर, निसिथ प्रमाणिक और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई

Share:

Anurag Thakur-India defeating Pakistan-Asia Cup match

केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल मंत्रालय के राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने सोमवार को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान पर मिली पांच विकेट की जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।

ठाकुर ने ट्वीट किया, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ इस नेल बाइटिंग मैच में हमारी टीम इंडिया की बेहतरीन जीत! एशिया कप में शानदार शुरुआत के लिए बधाई।

मंत्री निसिथ ने ट्वीट किया, मैं टीम इंडिया को उनकी जीत पर दिल से बधाई देता हूं, उन्होंने इतना अच्छा खेला। हम हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ जीतते हैं लेकिन यह एक खेल है। हारना और जीतना इसका हिस्सा है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने ट्वीट किया, भारतीय टीम ने हमेशा की तरह अच्छा खेला। एक मनोरंजक मैच। बधाई हो, मैन इन ब्लू!

मैच की बात करें तो मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (43) और इफ्तिखार अहमद (28) ही बल्ले से कुछ अच्छा योगदान दे सके। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पांड्या ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने एक विकेट लिया।

जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली और रवींद्र जडे़ा ने 35-35 रन बनाए व हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 33 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट लिया।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news