Search
Close this search box.

संगमनगरी को मिलेगी 150 सीएनजी बसों की सौगात, पुराने डीजल बसों से मिलेगी निजात

Share:

CNG BUS

संगमनगरी में चल रही पुरानी डीजल बसों से अब लोगों को निजात मिलेगी। शहर में चल रही इन बसों का स्थान नई सीएनजी बसें लेंगी। इसी वित्तीय वर्ष से 150 सीएनजी बसें चलाए जाने की तैयारी है। प्रयागराज समेत प्रदेश के 15 शहरों में अब 1575 नई सीएनजी सिटी बसें चलाने की तैयारी तेज हो गई है। इस संबंध में नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई गई है। इसी कड़ी में अगले माह सिटी बसों के संचालन के लिए निजी ऑपरेटरों को आमंत्रित किया जाएगा।

इसके बाद बस संचालन से जुड़ी अन्य कवायद दिवाली तक पूरी कल ली जाएगी। अभी संगमनगरी में जेएनएनयूआरएम योजना के तहत वर्ष 2007-2008 में ली गई 125 डीजल सिटी बसों का संचालन हो रहा है। इसमें से अधिकांश बसें बेड़े से बाहर भी हो चुकी हैं। फिलहाल जो सीएनजी बसें आएंगी उसमें कुछ मिनी बस भी रहेगी। 

प्रदेश के 15 शहरों 1575 बसें चलाने की तैयारी
अब नई व्यवस्था के तहत प्रदेश सरकार ने प्रयागराज सहित 15 शहरों में 1585 सिटी बस चलाने की तैयारी की है।  इसमें  प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, मेरठ में 150-150, लखनऊ और गाजियाबाद में 200-200, आगरा, मथुरा में 100-100, मुरादाबाद में 75 एवं अयोध्या, झांसी, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर और सहारनपुर में 50-50 सीएनजी बसें चलाई जानी है।

इसी माह प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद निजी ऑपरेटरों के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। तीन माह  के भीतर कंपनी को बसें सप्लाई करनी होगी। –टीके बिसेन, संयुक्त निदेशक, परिवहन निदेशालय। 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news